RAIPUR. 03 मई को शास आई टी आई मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ ने एक बार फिर राजधानी में हल्ला बोल दिया हैं। प्रदेश भर के मेहमान प्रवक्ता एक सूत्रीय मांग को लेकर पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश में हैं जिन्हें अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने की वजह से वे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकर्ता नियमतीकरण और मेहमान प्रवक्ताओं को नियमित किए बिना जो 400 नयी वेकेंसी निकली गई हैं उसके विरोध में हैं तथा इस फैसले को निंदनीय बता रहें हैं। उनका कहना हैं कि, मेहमान प्रवकाताओ के साथ धोखा किया जा रहा हैं। जिसे लेकर वे विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं।
लगातार 20 वर्षो से विभाग में अपनी सेवा देने के बाद जब नई भर्ती से उम्र दराज और ईमानदारी से सेवा करने वाले मेहमान प्रवक्ता बाहर कर दिये जाएंगे। यह निर्णय मेहमान प्रवक्ता के साथ अन्याय होगा क्योंकि विभाग में विगत 13 वर्षो से कोई नई भर्ती नहीं हुई हैं। साथ ही उनका कहना हैं कि, अगर भविष्य में किसी प्रकार का लाभ नही देना था तो इतने सालों तक उनसे काम लेना मौलिक अधिकारों का हनन हैं और एक प्रकार का धोखा हैं।
इसके लिए इससे पहले भी कई बार पत्राचार धरना प्रदर्शन किया गया पर विभाग और सरकार की ओर से कुछ भी स्पष्ट नही किया गया। इस वजह से हमें अब यही उपाय दिखा हैं। साथ ही उन्होंने नियमतीकरण या जॉब सुरक्षा देते हुए 765 मेहमान प्रवक्ताओं का जॉब सुरक्षित करने की बात भी कही।
इस दौरान शासन की तरफ से धरना स्थल में पहुंचे अभनपुर एडिशनल तहसीलदार मैम को मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री माननीय उमेश पटेल जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया और सभा का समापन किया गया। इस विषय में प्रदेश अध्यक्ष हरिश साहू का कहना हैं कि इसके लिए सरकार को केवल 21 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार आएगा लेकिन इससे बहुत से परिवार का भविष्य भी एक तरीके से सुरक्षित हो जाएगा।