TIRANDAJ.COM. छत्तीसगढ़ व्यापम ने छत्तीसगढ़ राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसमें 10 वीं पास, 12 वीं पास और ITI उत्तीर्ण बेरोजगार विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 366 पदों पर वैकेंसी जारी किया हैं। इच्छुक कैंडिडेट ITI Training Officer के भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम के ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म और अन्य डॉक्यूमेंट्स को भेजने की अंतिम तारीख 28 मई 2023 तय की गई हैं। आवेदन भरने से पहले उम्मीदवार साइट पर दी गई योग्यता, चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी और अन्य विवरण जरूर पढ़ लें।
निर्धारित पदों की संख्या
कुल 366 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस के 01पद, इलेक्ट्रीशियन के 51पद, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट के 86 पद, कारपेंटर के 02 पद, टर्नर के 06 पद, ड्राइवर कम मैकेनिक के 06 पद, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक के 01पद, फिटर के 48 पद, मशीनिष्ट के 04 पद, मशीनिष्ट ग्राइंडर के 01पद, मेसन के 01पद, मैकेनिक ट्रेक्टर के 02 पद, मैकेनिक डीजल के 32 पद, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 05 पद मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर के 02 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 72 पद, वायरमैन के 02 पद, वेल्डर के 30 पद, शीट मेटल वर्कर के 01पद, सेक्रेटेरिअल प्रेक्टिस के 02 पद, सिविंग टेक्नोलॉजी के 06 पद, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 02 पद, एम्प्लोय्बिलिटी स्किल के 03 पद भी शामिल हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में ITI और दसवीं, बारहवीं पास होना अनिवार्य हैं।
आयु सीमा
छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल से लेकर 35 वर्ष तक आयु सीमा तय की गई हैं।
कैसे होगा चयन
छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, दस्तावेज सत्यापन, मेरिट सूची, चिकित्सा परीक्षण, लिखित परीक्षा, आदि के आधार पर किया जाएगा।
साथ ही उम्मीदवारों लिखित परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता, विचार, सामान्य ज्ञान, के सभी परीक्षा को ऑफलाइन दिलाना होगा।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 5200 रुपए से लेकर 20,200 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इन सब के बाद अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।