NEW DELHI. 16 मई को रोजगार का सपना देख रहे हजारों लोगों का सपना पूरा होने जा रहा हैं। इस महीने की 16 तारीख को प्रधानमंत्री रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा हैं। पांचवी बार आयोजित होने जा रहे इस रोजगार मेला में लगभग 22 राज्यों के 45 केंद्र शामिल हैं।
इसके तहत सभी सीनियर अधिकारियों व मंत्रियों को प्रधानमंत्री द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों व मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों में आयोजित होने जा रहे रोजगार मेला में पूर्ण रूप से उपस्थित होने को कहा है। केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों में भर्ती के लिए यह मिशन करवा रही रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर वितरित करेंगे।
अपने 09 वर्ष पूरा करने जा रही भाजपा सरकार ने इससे पहले 13 अप्रैल 2023 को रोजगार मेला आयोजित किया था। अब लगभग एक महीने बाद आयोजित होने जा रहे रोजगार मेला में हर-एक मंत्रालयों में नियुक्ति व रिक्त पद भरे जाएंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष अक्टूबर 2022 को पहला रोजगार मेला आयोजित किया था। इसी के साथ दूसरा नवंबर में, तीसरा जनवरी में, चौथा अप्रैल में आयोजित करने के बाद अब पांचवा रोजगार मेला 16 मई 2023 को आयोजित होगा।