RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार ED की टीम दबिश दे रही है। कुछ दिनों पहले ED की टीम ने छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाला की बात कही है। इसके चलते ED ऑफिसर्स ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर सहित छत्तीसगढ़ के कई बड़े अधिकारी, बिज़नेस मैन को गिरफ्तार किया था। इनमें ए.पी त्रिपाठी और पप्पू ढिल्लन भी शामिल है।
ये हैं एपी त्रिपाठी
एपी त्रिपाठी, टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी थे। जिसके बाद डेप्यूटेशन पर वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के विशेष सचिव बनाए गए। साथ ही उन्हें स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. प्रदेश के अंदर शराब की बिक्री और खरीदी का काम ये एजेंसी ही संभालती है. ED की टीम आज पप्पू ढिल्लन और एपी त्रिपाठी को न्यायलय में पेश कर सकती है. बता दें एपी त्रिपाठी 12 मई से ED की हिरासत मे हैं.
एपी त्रिपाठी शराब घोटाले के पितामह
बता दें न्यायलय में पिछली सुनवाई के दौरान ED के वकील ने एपी त्रिपाठी को शराब घोटाले का पितामह बताया था और उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूरा भ्रष्टाचार एपी त्रिपाठी के निगरानी में ही हुआ है. साथ ही कमीशनखोरी का आरोप लागते हुए कहा कि कमीशन का एक बड़ा हिस्सा इनके पास जाता था.