RAIPUR. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार चल रही है। इसके साथ ही समय-समय पर जब्ती की जानकारी भी ईडी दे रही है। इसके साथ ही अब प्रॉपर्टी भी अटैच की जा रही है। इस बीच, ईडी ने शराब घोटाले मामले में एक प्रेस नोट जारी कर गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति बरामदगी की जानकारी दी। ईडी के अनुसार इस मामले में ईडी ने अब तक जिले में 21 करोड़ रुपए के प्लॉट अटैच किए हैं, जिनमें से अधिकांश वीआईपी रोड के आसपास तथा नवा रायपुर के हैं। एक प्रॉपर्टी मुंबई में भी अटैच की गई है। इसके अलावा छापेमारी में अब तक 28 करोड़ रुपए के जेवर और 27 करोड़ रुपए के फिक्स डिपाजिट भी जब्त किए गए हैं। ईडी का दावा है कि जेवर एक ही डिस्टिलर के यहां से मिले हैं। इसके अलावा एक आरोपी के घर से 20 लाख रुपए का कैश मिला है। जिसका ईडी ने दस्तावेजों में उल्लेख किया है। शराब मामले में जितने लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है, उनमें सब मिलाकर लगभग 53 एकड़ जमीन अटैच कर दी गई है।
ईडी के मुताबिक छापे के दौरान एक करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। ईडी ने शराब मामले को लेकर कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में आरोप लगाया है कि पूरी व्यवस्था में चार तरीकों से की गई कमाई प्रॉपर्टी के अलावा कई तरह से इन्वेस्ट की गई है। रायपुर में प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट ज्वाइंट वेंचर (जेवी) के नाम से किया गया है। इसके अलावा इसी मामले में एक आरोपी के 27.5 करोड़ रुपए की फिक्स डिपाजिट फ्रीज किए गए हैं।
शराब गड़बड़ी के दौरान के एफडी भी मिले
ईडी का दावा है कि शराब में गड़बड़ी के दौरान की सभी एफडी हैं। इसके अलावा शराब कारोबारियों के घर छापों में 28 करोड़ के जेवर भी मिले हैं। इसे भी जब्त किया गया है। हालांकि ईडी ने सोमवार को कार्रवाई को लेकर प्रेस नोट जारी किया, जिसमें बताया गया कि रायपुर, भिलाई, मुंबई के अलावा अलग-अलग जगह ईडी की जांच चल रही है। इसके अनुसार ही कार्रवाई की जा रही है।