RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। इस वक्त केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त अनवर ढेबर को कोर्ट में पेस किया। यहां पेसी के दौरान ईडी के अफसरों सहित अनवर ढेबर से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे। कोर्ट में गहमागहमी का माहौल है। वहीं छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के कथित आरोप में राजनीति तेज हो गई है। ईडी की मानें तो दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में रायपुर के महापौर अजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, भिलाई के बड़े खराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन सहित आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी.त्रिपाठी को शराब घोटाले में हिरासत में लिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों को ईडी द्वारा विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो ईडी आरोपियों की रिमांड और बढ़ाकर पूछताछ करना चाहती है। सभी आरोपी फिलहाल कोर्ट परिसर में ही मौजूद है।
वहीं मंगलवार को अनवर ढेबर के मामले में सुनवाई होने वाली है। अब वहां से आरोपी को राहत मिलती है या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनवर ढेबर ने ईडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी तक की बात कही गई है। साथ ही अनवर ढेबर ने कोर्ट में ईडी पर मुख्यमंत्री सहित उनके परिवारजनों के नाम का उल्लेख करने दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में कई जगह छापेमारी कार्रवाई की गई है। शराब घोटाले से लेकर अन्य मामलों में राजधानी रायपुर सहित भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, कोरबा आदि ठिकानों पर रेड मारा जा चुका है। जबकि रेड के बाद कई अफसर, जनप्रतिनिधि और कारोबारियों सहित रसूखदार ईडी की हिरासत में है।