DURG. दुर्ग पुलिस लगातर ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो तालपत्री लगाकर और लाइट की व्यवस्था करके जुआ खेल रहे थे .
मामला दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत समोदा नाला के किनारे का है. यहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग तालपत्री बिछाकर और लाइट लगाकर 52 पत्ती ताश में पैसे लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए समोदा नाला के किनारे पहुंची. पुलिस को देखकर जुआ खेलने वाले सटोरिए भागने लगे. जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा है.
इन सटोरियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सुपेला मार्केट भिलाई निवासी राहूल शर्मा (30), वैशाली नगर निवासी बृजलाल मौर्य (26), बेमेतरा निवासी रामदास निर्मलकर (42), कोहका निवासी यशवंत साहू (32), कोहका निवासी अमरजीत महतो (25) बालोद निवासी अशोक कुमार (56) को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 41,230 रूपए जब्त किया है.