RAIPUR. छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यहां युवाओं के हित में प्रदेश सरकार ने रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब जल्द ही शिक्षकों के पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी। बता दें स्कूल विभाग ने विज्ञापन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि 12 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती जाएगी। इसके अलावा आज ही छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों पर भर्ती का आदेश जारी किया गया हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में दिया गया है कि प्रदेश में 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। इनमें सहायक शिक्षक के कुल 6,285 पद हैं, वहीं शिक्षक के कुल 5,772 पदों पर भर्ती की जाएगी तथा व्याख्याता के कुल 432 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते वे 06 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। https://vyapam.cgstate.gov.in/ एवं https://eduportal.cg.gov.in/ में जा कर भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सकते हैI
दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा सहायक ग्रेड-03 के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिए गए हैं। ज्ञात हो की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती के संबंध में सभी विभागों को निर्देश दिया हैं।
इस विषय में प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ ने कहा कि इसके अनुपालन में संघ के जरिए सहायक ग्रेड-3 के पद पर आज 04 मई को नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। इनमें आकाश सिंह राजपूत, चंद्रशेखर वर्मा, नारायण दत्त और राहुल कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ नवा रायपुर अटल नगर में नियुक्त किए गए है। वहीं अभिनेष खरे को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, जगदलपुर, विरेन्द्र वर्मा को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, नारायणपुर, मधुलिका साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कांकेर, श्वेता साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, केशकाल और सुजीत कुमार को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, बीजापुर में वह अन्य को नियुक्त किया गया हैं।