RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निए नए नए अपराध सामने आ रहे हैं। इस बार निगम पार्षद और उनके बेटे से ब्लैकमेलिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग के जरिए 10 लाख की डिमांड की गई है। इसके बाद पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच की और इस मामले में शातिर युवती व उसके साथी को हिरासत में लिया गया है। ब्लैकमेल करने वाली युवती कोई अनजान नहीं बल्कि उसे पार्षद ने ही अपनी सास की देखभाल करने के लिए रखा था। यानि जिसे पार्षद ने काम दिया उसी ने ब्लैकमेलिंग के जरिए पार्षद को ही चूना लगाने की साजिश रच दी।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। रायपुर के महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड नंबर- 43 के पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने इस संबंध में एसपी से शिकायत की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वे अपनी सास की देखभाल करने के लिए आदर्श सेवा संस्था से केयरटेकर बुलवाया था। संस्था ने हेमिन साहू नाम की युवती को केयर टेकर के तौर पर इनके घर पर भेजा। यहां काम के दौरान युवती ने पार्षद के बेटे सुशांत अग्रवाल पर डोरे डालना शुरू कर दिया। उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज व कॉल करती थी।
इसके बाद सुशांत अग्रवाल ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पार्षद ने संस्था को कॉल कर हेमिन साहू को भेजने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने घर आना तो बंद कर दिया लेकिन इसके बाद युवती ने फोन कर पार्षद को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने पार्षद से 10 लाख रुपए देने की डिमांड की नहीं तो पुलिस में शिकायत की धमकी दे दी। पार्षद ने रुपए नहीं दिए तो युवती ने थाने में छेड़खानी की शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पार्षद ने एसपी के पास पहुंचकर मोबाइल की चैटिंग दिखाते हुए युवती पर ब्लैकमेलिंग की शिकायत लिखाई। एसपी के निर्देश पर डीडी नगर पुलिस ने जांच की और हेमिन साहू व उसके साथी भीखम जैन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।