RAIPUR. ईडी ने छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया हैं। इस आरोप पर सीएम भूपेश ने आखिर चुप्पी तोड़ दी हैं। भेंट मुलाकात के दौरे पर आज स्वामी विवेकाननद एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने भापजा को घेरे में लेते हुए ईडी पर भी कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने ईडी को BJP का एजेंट कहां साथ ही आगामी चुनाव के लिए इसे BJP सी साजिश बताई हैं। उन्होंने कहां की छत्तीसगढ़ की जनता सब समझ रही हैं।
सीएम का कहना हैं कि, कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में डेढ़ गुना राजस्व वृद्धि हुई हैं इसके बावजूद इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं तो वह पूरी तरह से मनगढंत हैं। बीजेपी कांग्रेस सरकार को बदनाम करना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने ईडी को बीजेपी का एजेंट बताते हुए कहां कि, ईडी का एकमात्र काम भाजपा को चुनाव जीताना हैं जिसके लिए वे भिड़े हुए हैं और लगातार अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं। ईडी बेवजह ही अधिकारियों को बुलाती हैं, उनसे पूछताछ करती हैं और उन्हें घंटों बैठाए रखती हैं। सुबह से रात तक उन्हें बैठकर सिर्फ 2-3 सवाल पूछे जाते हैं जो की सिर्फ पांच मिनट का काम हैं। कई बार अधिकारियों को झूठे कागजात पर भी हस्ताक्षर करने के लिए जोर दिया जाता हैं।
आपको बता दें कि, रायपुर के महापौर एवं कांग्रेसी नेता के बड़े भाई अनवर को शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने प्रेस रिलीस की जिसमें छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले का आरोप लगाया गया हैं।