BHILAI. छत्तीसगढ़ में श्रमिक दिवस के दिन बोरे बासी तिहार मनाया गया. सीएम बघेल समेत प्रदेश के समस्त नेताओं ने श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाकर इस त्योहार को मनाया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बोरे बासी छत्तीसगढ़िया श्रमिकों की संस्कृति का अहम हिस्सा है. श्रमिकों के छत्तीसगढ़ के विकास में अमूल्य योगदान को याद करते हुए सीएम बघेल ने हजारों श्रमिकों के साथ बोरे बासी का आनंद लिया है.
प्रदेश की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित बोरे-बासी तिहार के सामूहिक भोज में शामिल होकर सीएम ने अथान, चटनी, भाजी, बड़ी-बिजौरी और गोंदली के साथ जमीन में बैठकर बोरे-बासी खाई और हजारों श्रमिकों के साथ श्रमिक दिवस के दिन बोरे बासी तिहार मनाया। इस दौरान सीएम बघेल ने श्रमिकों के सम्मान में कहा कि श्रमिकों के प्रयासों के ही देन हम नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं.
भिलाई नगर विधायक ने भी श्रमिकों के साथ बोरे बासी तिहार मनाया है. विधायक देवेंद्र इस अवसर पर पहले तो छावनी के वार्ड 40 में पहुंचे. जहाँ श्रमेव जयते के नारे के साथ श्रमिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. तो वहीं विधायक देवेंद्र यादव ने श्रमिकों के साथ बैठ कर बोरे बासी खाया। बोरे बासी में नमक और दही मिलाकर प्याज, आचार,आम की चटनी आदि के साथ बासी का स्वाद चखा।
स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बोरे बासी
विधायक देवेंद्र यादव ने बोर बासी तिहार मनाकर मजदूरों को सम्मान देने के लिए सीएम बघेल की तारीफ़ की और कहा कि बोरे बासी जरुर खाना चाहिए. ये स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा है.
खेल मंत्री उमेश पटेल ने भी खाया बोरे बासी
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने भी अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी खाकर दिन की शुरूआत की। उन्होंने बोरे बासी के साथ पारंपरिक तौर पर खाए जाने वाली पाताल चटनी, प्याज और बड़ी का भी स्वाद लिया.
सक्ती जिले में भी मना बोरे बासी तिहार
प्रदेश के नवगठित सक्ती जिले के कलेक्टर कार्यालय परिसर में विभिन्न जनप्रतिनिधि, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे सहित अधिकारी कर्मचारियों ने कासे की बटकी में छत्तीसगढ़िया संस्कृति के प्रमुख आहार बोरे-बासी के साथ आम की चटनी, टमाटर की चटनी, मिर्ची, प्याज, अचार, आलू की सब्जी आदि का स्वाद लिया।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी लिया बोरे बासी का स्वाद
गृह, जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी खाकर दिन की शुरूआत की। उन्होंने बोरे बासी के साथ पारंपरिक तौर पर खाए जाने वाली पाताल चटनी, प्याज और बड़ी का भी स्वाद लिया।