TIRANDAJ.COM. छत्तीसगढ़ के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा 12वीं पास छात्र/छात्रों के लिए छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ के पांच सौ पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के पांच पदों पर सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाकर 20 मई से आठ जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ के पांच सौ पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह छात्रावास अधीक्षक श्रेणी में केवल छत्तीसगढ़ के युवा ही फॉर्म भर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म और अन्य डॉक्यूमेंट्स को भेजने की अंतिम तारीख आठ जून तय की गई हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार साइट पर दी गई योग्यता, चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी और अन्य विवरण जरूर पढ़ लें।
– एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
अधीक्षक श्रेणी ‘द’ के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।
– आयु सीमा
अधीक्षक श्रेणी ‘द’ के सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष से 35 साल तक आयु सीमा तय की गई हैं।
– ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इन सब के बाद अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।