BHILAI. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी टॉकीज चंद्रा-मौर्या एक बार फिर शुरू हो रही है। तीन साल पहले टॉकीज बंद हुई थी। 5 मई को छत्तीसगढ़ी फिल्म ले सुरू होगे मया के कहानी से टॉकीज री-ओपन हो रही है। इस बार टॉकीज में कुछ बदलाव दिखाई देगा। बालकनी की सीटों को और भी ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। इसके अलावा आने वाले समय में टॉकीज का स्वरूप और ज्यादा मॉडर्न होगा।
आरएलआर सिनेमास अब टॉकीज का संचालन करेगा। इसके पहले कंपनी प्रदेश में रायपुर सहित अन्य जिलों में टॉकीज का संचालन कर रही है। कंपनी के डायरेक्टर लकी रंगशाही, राकेश मिश्रा, राज वर्मा ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ की सबसे प्रतिष्ठित टॉकीज का संचालन उनकी कंपनी कर रही है। टॉकीज में कुल 731 सीट हैं। इनमें से 190 सीट बालकनी में हैं। बालकनी की सीटों में बदलाव किया गया है। सीटों को आरामदायक बनाने के साथ ही कप होल्डर आदि भी लगाए गए हैं।
बेहतर पिक्चर और साउंड का मिलेगा अनुभव
टॉकीज में बेहतर क्वालिटी की पिक्चर दर्शकों को देखने के लिए मिले, इसके लिए लेजर प्रोजेक्टर लगाया गया है। इससे पिक्चर ज्यादा शार्प दिखाई देती है। साउंड को भी 5.1 से बदलकर डॉल्बी 6:50 किया गया है। इससे डायलॉग और साउंड ज्यादा जीवंत प्रतीत होगा।
टिकट की दर काफी कम
कंपनी के डायरेक्टर लकी रंगशाही, राकेश मिश्रा, राज वर्मा के अनुसार फिलहाल टिकट की कीमत काफी कम रखी गई है। बालकनी की टिकट जहां 100 रुपये में मिलेगी, वहीं दूसरी ओर कॉमन टिकट मात्र 60 रुपये का होगा। फिलहाल परंपरागत टिकट यानी पर्ची वाली टिकट मिलेगी, लेकिन शुरू ही ई-टिकट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
कैंटीन का नया अनुभव भी जल्द
कंपनी संचालकों के अनुसार जल्दी ही टॉकीज में मॉडर्न फूड कोर्ट शुरू होगा। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। हालांकि पहले दिन से कैंटीन की व्यवस्था रहेगी। इसके बाद मल्टीप्लेक्स की तरह व्यवस्थाएं बनाई जाएंगीं।
बागी-3 के बाद से बंद थी टॉकीज
चंद्रा-मौर्या टॉकीज में तीन साल पहले अंतिम फिल्म बागी-3 चली थी। 14 मार्च 2020 को टाइगर श्राफ की इस फिल्म के बाद टॉकीज बंद हो गई थी। उस समय कोरोना का कहर टॉकीजों पर टूटा था।