RAIPUR. छत्तीसगढ़ में CG बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम कुछ दिनों पूर्व घोषित किये गये थे. जिसके बाद CGSVM यानी छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् बोर्ड के कक्षा 09वीं से 12वीं तक के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड के 09वीं से 12वीं कक्षा तक के परीक्षा परिणामों के अनुसार इस वर्ष 98.34 % विद्यार्थियों ने इसमें सफलता हासिल की है. आज सुबह स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् (बोर्ड) द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022-23 का परिणाम घोषित किया।
फेल होने वाले न हो निराश
संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट शंखनाद वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ अतिथियों द्वारा घोषित किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पास होने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. तो वहीं फेल होने वालों को निराश न होकर लगन के साथ पूरी मेहनत से पढाई करने की सलाह दी है.
इस कक्षा में इतने हुए पास और इतने फेल
संस्कृत बोर्ड में कक्षा 09वीं में 847 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें से 829 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 627 में से 622 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. साथ ही 11वीं में 724 में से 722 विद्यार्थी सफल हुए और 12वीं में 750 विद्यार्थियों में से 738 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार इस वर्ष संस्कृत बोर्ड से कूल 2948 विद्यार्थी में से 2899 विद्यार्थी सफल हुए हैं.
यहां देखें रिजल्ट
छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड में अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://cgsvm.cgstate.gov.in/search-result.php?yy=top# और अपना रोलनंबर समेत अन्य जानकारी भरकर सबमिट कर दें. आपका रिजल्ट खुल जायेगा