PENDRA. पेंड्रा में कल महिला कराटे खिलाड़ियों ने महिला खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया था। आरोप लगाते हुए महिला खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील चंद्रा पर फोन पर अश्लील बात करने और फोटो वीडियो भेजने का भी गंभीर आरोप लगाया था। आज कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पक्ष रखा और पूरे मामले को झूठा और निराधार बताया।
कराटे संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो मुझ पर कार्रवाई हो, अन्यथा जो भी मेरे खिलाफ झूठी साजिश रच रहा है, उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं जिला पुलिस भी छात्राओं के आवेदन पर जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है।
गौरतलब है कि बीते दिन पेंड्रा में महिला कराटे खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक अशोक वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान महिला खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील चंद्रा पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना था कि कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष की हरकतों से तंग आकर सभी खिलाड़ी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया है। वहीं खिलाड़ियों ने ज्ञापन सौंपकर सुशील चंद्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी और कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
वहीं कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला खिलाड़ियों मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही। वहीं इस पूरे मामले में दूसरे पक्ष का भी बयान सामने आया था, जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव पवन कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए महिला खिलाड़ियों के ही प्रशिक्षक अशोक वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले को मनगढ़ंत और निराधार बताया था।