RAIPUR. बेरोजगारी भत्ते को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) का आज शक्ति-प्रदर्शन किया है। पुलिस और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच आज जमकर झूमाझटकी भी हुई है। पुलिस ने रोजगार कार्यालय के मुख्य गेट को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया है। वहीं बीजेयूमो कार्यकर्ता बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश करते भी नजर आए हैं। बता दें कि बेरोजगारी भत्ते को लेकर BJYM का आज शक्ति प्रदर्शन जारी है। भाजयूमो सबको भत्ता पूरा भत्ता की मांग को लेकर आज रोजगार कार्यालय का घेराव कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बेरोजगारी भत्ते को लेकर आज रोजगार कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करने के लिए निकले थे। इसके पहले वे चारों विधानसभा के BJYM कार्यकर्ता राजधानी के अंबेडकर चौक में इकट्ठा हुए थे। अंगबेडकर चौक में सभा भी आयोजित की गई थी। BJYM के प्रदेश प्रभारी आलोक डगस,पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी सभा में मौजूद रहे। इनके साथ ही केदार गुप्ता, सहित भाजपा और BJYM के कार्यकर्ता सभा में मौजूद रहे। यहीं से एकत्रित होकर रैली निकाल कर रोजगार कार्यालय के घेराव के लिए निकले थे।
जानकारी के अनुसार भाजयुमो के कार्यकर्ता रोजगार कार्यालय के सामने नारेबाजी करने के बाद अपना प्रदर्शन खत्म कर दिए हैं। इस दौरान भाजयूमो कांग्रेस सरकार पर बेरोजगारों को ठगने का आरोप लगाया है। भाजयुमो के कार्यकर्ता बेरोजगारी भत्ता के नियमों को सरल करने की मांग रखी है। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में भी बीजेपी ने बेरोजगारी के खिलाफ रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से करीब 9 हजार कार्यकर्ता रायपुर में जुटे थे। इस दौरान आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई बैरिकेड तोड़ दिए इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई थी।