BILASPUR. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस अब आक्रामक होते दिख रहे हैं। इस बीच, आज भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि सरकार की गौठान योजना असफल रही है। चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत भाजपाइयों ने गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान इन नेताओं ने भूपेश सरकार पर गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप भी लगाया है। बिलासपुर के करबला स्थित भाजपा कार्यालय में बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी सहित बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि त्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर चला गया है।
मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि गौठान में बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि केवल 40 फीसदी राशि गौठानों में खर्च हुई है और बाकी 60 प्रतिशत राशि का भ्रष्टाचार हुआ है( गौठान में ग्रामीण नहीं बल्कि डेयरी वाले ट्रैक्टर में लाकर गोबर बेच रहे हैं। गौठान में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है. इसलिए कई लोग काम छोड़कर जा रही हैं। वहीं, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कुछ जगह पर गौठान का निरीक्षण किया गया जहां ना तो शेड है और ना ही चारा पानी है। गौठान समितियां कागजों में बनी है और गोबर खरीदी का कोई हिसाब किताब नहीं है। यह पूरी तरह से असफल योजना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के नाम पर छत्तीसगढ़ के भोले भाले नागरिकों को छलावा देने का काम भूपेश सरकार कर रही है। गौठान की परंपरा भारत की सनातनी संस्कृति का परंपरागत हिस्सा है। ग्रामीण भारत की विशिष्ट पहचान है। चंद रुपयों का लालच देकर परंपरा और संस्कृति का कांग्रेसीकरण का प्रयास भूपेश सरकार कर रही है।