RAIPUR.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज एक बार फिर से कांग्रेस पर झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए बहुत से सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार सरकारी अस्पतालों में कैशलेस सुविधा शुरू नहीं हुई है। कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए झूठे वादे किए। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक केवल झूठ बोल रही है। विधानसभा में झूठ बोलने पर कांग्रेस की विश्वसनीयता खत्म हो गई है । जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
अरुण साव ने कांग्रेस से पूछा कि वो विधानसभा में की गई घोषणाओं से मुकर रही है। क्या वह विधानसभा में भी झूठ बोलती है?क्या टी एस सिहदेव को नीचा दिखाने के लिए मुख्यमंत्री जनता के अधिकारों की बलि देते रहेंगे? विधानसभा में मंत्री द्वारा की गई घोषणा को भूपेश जी, सरकार की सामूहिक घोषणा नहीं मानते? सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज के लिए अब तक बजट में प्रावधान किन कारणों से नहीं किया गया?
इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद दुबे ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में गरीबों का निशुल्क इलाज हो रहा है। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना सहित कई योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री स्वयं लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने अपना सारा वादा पूरा किया है ।