RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी पार्टियों में शामिल होने का दौर चालू हो गया है। बीजेपी के आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक और बीजेपी नेता के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, आज बीजेपी के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री ननकी कंवर को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान समाने आया है। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जाने से पहले सीएम भूपेश ने कहा कि आज मैं उनके (ननकीराम कंवर) विधानसभा क्षेत्र रामपुर में रहूंगा। अगर वो आएंगे तो उनका स्वागत है। हालांकि सीएम के इस बयान पर अभी तक ननकीराम कंवर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां ग्राम चिर्रा में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के अवलोकन और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन के बाद आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। ग्राम कुदमुरा में ठाकुर देव स्थल में पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम भूपेश के इस बयान का सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।
गौरतलब है कि नंदकुमार साय भी भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता रहे, लेकिन उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। नंदकुमार साय खुद को भाजपा में उपेक्षित मानने लगे थे। वहीं ननकी राम कंवर भी कई मौकों पर अपनी नाराजगी भाजपा के नेताओं को लेकर जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान के बाद अब यही सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस में क्या भाजपा के कुछ और आदिवासी नेताओं की एंट्री होने वाली है? फिलहाल, अब देखने वाली बात होगी कि सीएम भूपेश बघेल के दौरे से भाजपा वरिष्ठ विधायक ननकी राम कंवर की क्या प्रतिक्रिया रहती है। अभी इसका इंतजार रहेगा।