DURG. नगर पालिक निगम द्वारा अवैध निर्मण करने वालों से लेकर रोड पर पसरा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग नगर निगम प्रशासन अवैध रूप से ठेले, खोमचे और गुमटी लगाकर व्यापार करने वालों के खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई की गई है।दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर लोकेश चंद्रकार ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के नया बस स्टैंड से लेकर जिला हॉस्पिटल के आस-पास सर्विस रोड किनारे के अवैध रूप से ठेला, गुमटी लगाकर विभिन्न व्यवसाय करने वालों को गंदगी फैलाए जाने पर फटकार लगाई।
साथ ही गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने को भी कहा गया। साथ ही कमिश्नर लोकेश चंद्राकर ने सर्विस रोड पर अवैध ठेला, गुमटी जैसे अन्य निर्माण नहीं करने की कड़ी चेतवानी दी। इसके बाद उनके निर्देश पर शहर के कई जगह जैसे वाय शेपब्रिज से शुरू होते हुए मालवीय नगर चौक से राजेंद्र पार्क चौक, नया बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड, पटेल चौक पर GE रोड तक अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय करने वाले गुमटी, ठेले को हटाया।
जानकारी के मुताबिक अवैध कब्जे के खिलाफ निरीक्षण करने पहुंचे, जिसके बाद निगम ने सर्विस रोड के किनारे 71 ठेले, गुमटी और अवैध तरीके से व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान रायपुर नाका, साइंस कॉलेज और जिला उद्योग केन्द्र के पास रोड किनारे अवैध रूप से कंडम वाहनों व सड़क पर पार्किंग वाहनों को भी हटवाया गया।
इससे पहले दुर्ग जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कमिश्नर लोकेश चंद्रकार, बाजार एवं स्वास्थ्य विभाग के जावेद अली, अतिक्रमण विभाग के दुर्गेश गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर, डंपर और अन्य वाहन पूरे समय लगे रहे। अधिकारियों की मानें मानसून से पहले नालियों और सर्विस रोड वाले स्थानों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं ताकि बारिश में किसी भी तरह से जल जमाव की स्थिति निर्मित न हो पाए।