BHILAI. स्टील सिटी भिलाई के ये दो रेलवे स्टेशन को रीडेवलप किया जाएगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन और भिलाई नगर निगम के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने चर्चा की। साथ ही कार्य योजना पर संवाद भी किया। भिलाई के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक पावर हाउस स्टेशन और भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट को लेकर रेलवे का बड़ा प्रोजेक्ट है। इसकी प्लानिंग के अनुसार दोनों ही स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं से लेकर अत्याधुनिक फैसिलिटीज यहां मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि यहां पार्किंग को भी बेहतर किया जाएगा। रेलवे डिपार्टमेंट और भिलाई नगर निगम के अफसरों ने दोनों ही स्टेशन का संयुक्त रूप से विजिट किया। भिलाई शहर के इन दो रेलवे स्टेशन को अपडेट करने की तैयारी की जा रही है।
रेलवे स्टेशन को अपडेट करने को लेकर भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल, निगम के कमिश्नर रोहित व्यास और रेलवे डिपार्टमेंट के डिप्टी सीई आमोद मंत्री ने अफसरों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन और पावर हाउस रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट को लेकर रेलवे डिपार्टमेंट ने बड़ा प्रोजेक्ट बनाया है। इसको लेकर रेलवे और भिलाई नगर निगम के अफसरों ने संयुक्त रूप से स्टेशन में विजिट किया। भिलाई के मेयर नीरज पाल, निगम के कमिश्नर रोहित व्यास और रेलवे विभाग के डिप्टी सीई आमोद मंत्री ने शहर के इन दोनों रेलवे स्टेशन व परिसर का और समीपस्थ मार्केट इलाके का काफी देर तक जायजा लिया।
मेयर और कमिश्नर ने डेवलपमेंट की पूरी तैयारी की जानकारी रेलवे के अफसरों से ली। साथ ही कैसे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं स्टेशन में प्रदान की जा सकती है इसको लेकर सुझाव भी दिए गए। संयुक्त निरीक्षण के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सिस्टमैटिक करने, इंट्री प्वॉइंट को चौड़ा करने, प्रवेश के लिए भव्य द्वार, स्टेशन के भीतर और बाहर जाने सिस्टमैटिक आवागमन तैयार करने आदि सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है। इस अवसर पर मौजूद रेलवे विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रेलवे स्टेशन के अंदर टिकट काउंटर, फुट ओवर ब्रिज, पोर्च आदि को भी अपडेट करने की कार्य योजना है। संयुक्त निरीक्षण के दौरान स्टेशन के आसपास के दुकानदारों से भी रेलवे स्टेशन परिसर को बेहतर करने को लेकर काफी देर तक चर्चा की गई। इस दौरान भिलाई निगम के उपायुक्त अशोक द्विवेदी, रेलवे विभाग के S.S.E अरुण चौधरी और अन्य अफसरों स्थल पर उपस्थित रहे।