KORBA. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात करने कोरबा के रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम चिर्रा पहुँचे। आज यहां उन्होंने जनता को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने रामपुर क्षेत्र अंतर्गत लगभग 71 करोड़ 23 लाख से अधिक राशि के 65 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया है।
उन्होंने 44 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि के 33 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 26 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक राशि के 32 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास व अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
नारी अबला नहीं सबला है
भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में संचालित हल्दी, मिर्च, मसाला, बेसन, आटा, सुगंधित चावल, आचार, बड़ी, अगरबत्ती, दोना-पत्तल निर्माण, चप्पल, गोबर पेंट, ऐश ब्रिक्स, पेवर ब्लॉक निर्माण, पुट्टी निर्माण, फेंसिंग निर्माण आदि गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही कहा कि आप सब को देखकर लगता है कि आने वाले समय में आपकी आमदनी और बढ़ेगी। अब महिलाएं अबला नहीं सबला बन गई हैं।
रामपुर विधानसभा के ग्राम, चिर्रा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुदमुरा से श्यांग तक पक्की सड़क, ग्राम चिर्रा और कुदमुरा में धान खरीदी केंद्र, चिर्रा में सांस्कृतिक मंच और मुक्तिधाम का निर्माण, बरपाली में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, ग्राम तरदा, केवराद्वारी और चिर्रा के हाई स्कूलों का हायर सेकेंडरी में उन्नयन, कनकी ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल और कुदुरमाल ग्राम में हाई स्कूल भवन का निर्माण, कनकेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित जैसे कई की घोषणाएं हैं.