DURG. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित भरोसे का सम्मलेन कार्यक्रम के अंतर्गत दुर्ग जिला के सांकरा में पहुंचे हैं. आज वे यहां हितग्राहियों को 2000 करोड़ की राशि का अंतरण करने वाले हैं.
120 करोड़ की लागत से बनेगा विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास किया है. इस भवन को बनाने में 120 करोड़ की लागत लगने वाली है. इसकी स्थापना राज्य में उद्यानिकी एवं वानिकी को बढ़ावा देने के लिए की गई है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत 14 शासकीय एवं 04 अशासकीय महाविद्यालय संचालित होंगे.
गोधन न्याय योजना में दिए इतने करोड़
गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम गोबर और 4 रुपये प्रति लीटर ख़रीदा जा रहा था. सीएम बघेल ने आज इस योजना के हितग्राहियों के खाते में 13.57 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन अंतरण की है.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 1895 करोड़ राशि
सीएम बघेल ने भरोसे का सम्मलेन सांकरा में राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत 24 लाख किसानों को पहली किश्त की राशि का भुगतान 1895 करोड़ रुपये किया है.
राजीव युवा मितान क्लब को दिए 7.71 करोड़े रुपये
सीएम बघेल ने भरोसे का सम्मेलन सांकरा में जाकर राजीव युवा मितान क्लब को 7.71 करोड़े रुपये की धनराशि प्रदान की है. बता दें युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लबों का गठन किया गया है.
भरोसे का सम्मलेन में कूल इतने रुपये की दी सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम सांकरा में हुए भरोसे का सम्मलेन में जाकर जनता को कुल 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी है. उन्होंने 68 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक के 17 विकासकार्यों का लोकार्पण और 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रुपये के 71 विकासकार्यों का भूमिपूजन किया है.