TIRANDAJ DESK . 12वीं बोर्ड के नतीजे आने के बाद अब CG Vyapam ने प्री.B.Ed, प्री.D.Ed, बीएससी और एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। साथ ही परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी हैं।
प्री.B.Ed, प्री.D.Ed, बीएससी और एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रवेश के लिए13 मई से 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही जून में परीक्षाएं प्रारंभ होंगी।
त्रुटि सुधार के लिए दिनांक
यदि आवेदन करते वक्त आवेदनकर्ताओं से भरे गए फॉर्म में कोई गलती हो जाती हैं तो इसके लिए 29 मई से 31 मई 2023 तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
इन प्रवेशों पर आवेदन जारी
प्री.बीएड, प्री.डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग इन सभी कोर्स के लिए प्रवेश जारी किये गए हैं।
परीक्षा दिनांक
B.Ed और D.Ed की परीक्षा 17 जून 2023 को होगी। वही बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा 24 जून 2023 को होगी।
कैसे होगा चयन
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले छात्र \छात्राओं को CG Vyapam के द्वारा जारी किये गए Notification पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इन सब के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।