BHILAI. आज बुधवार को भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये, प्रवर्तन विभाग(ED) द्वारा दुर्ग ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम भिलाई के साथ संयुक्त रूप से मुख्य मार्ग सेंट्रल एवेन्यू, फारेस्ट एवेन्यू तक चेकिंग की गई, इस दौरान ठेले खोमचों वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सड़को के किनारे से इन्हें हटाया गया व पेनाल्टी लगाया गया।
दरअसल बीएसपी द्वारा विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे ठेले खोमचों वालो को हटाया जा रहा है। ठेले वालों के चलते यातायात प्रभावित होता है साथ ही दुर्घटनाएं भी होती है । इन ठेले वालों को पहले भी समझाइश दी गई थी, मगर फिर भी यह नहीं माने तो आज इन पर पेनाल्टी लगाया गया।
सेक्टर-6, एवेन्यू सी ब्लॉक-04 से बारह अवैध कब्जेधारिओ को पूर्व में नोटिस दिया गया था, जिसे आज खाली करवा दिया गया, आकस्मिक दुर्घटना के वजह से जान माल की हानि हो सकती है.
सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु सयंत्र के भीतर व टाउनशिप में आवारा पशुयों को पकड़ कर गौठान भेजने का अभियान निरंतर चलाया जाता है। वहीं विभाग द्वारा कल सयंत्र के भीतर से छः मवेशी पकड कर भिलाई गौठान को सौपा गया। अवैध कब्जेधारिओ व भूमाफ़ियायो के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा आगे भी अभियान जारी है .