SURAJPUR. ‘दी केरल स्टोरी’ थिएटर में जब से लगी है तभी से हिन्दू संगठनों द्वारा छात्राओं को फ्री में ये फिल्म दिखाया जा रहा है। एक के बाद एक हिन्दू संगठन सामने आकर इस फिल्म का प्रचार-प्रसार करते हुए, इस फिल्म को जागरूकता फ़ैलाने वाली फिल्म बता रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के ABVP संगठन द्वारा सैंकड़ों की संख्या में छात्राओं को ये फिल्म 19 मई को अंबिकापुर के जायसवाल मल्टीप्लेक्स में दिखाया गया।
बता दें कि ABVP सूरजपुर के जिला संयोजक अंकुर पटेल के नेतृत्व में प्रतापपुर इकाई की सैंकड़ों छात्राओं को फिल्म दिखाने ले जाया गया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, नगर मंत्री सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला संयोजक अंकुर पटेल ने कहा कि जिस प्रकार देशभर से लवजिहाद की खबरे सामने आ रही हैं। वो दिल को झकझोर देने वाली है हमें अपनी बहन-बेटियों को इस फिल्म को दिखाकर जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता है. साथ उन्हें इतना सशक्त बनाना है कि कोई उनका फायदा न उठा सके और वो सामने वाले को मुंहतोड़ जवाब दे सकें।
देखें वीडियो
फिल्म देखकर छात्राओं ने कहा ये
फिल्म देखने के बाद छात्राओं ने जिला संयोजक अंकुर पटेल समेत अन्य सभी विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा साथ ही अपने धर्म को कभी न बदलने की कसम खाते हुए बोली हम किसी भी हालत में कभी भी अपना धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे , हमारा धर्म सर्वश्रेष्ठ है।