JANJGIR CHAMPA . जिला अस्पताल के ओपीडी में शाम की शिफ्ट में 17 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। कुछ लोगों ने इससे पहले भी सिविल सर्जन को इसकी शिकायत की थी जिसके चलते कल शाम बेरिस्टर ठाकुर छेदीलाल शासकीय चिकित्सालय का औचक निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने देखा की ओपीडी से 17 डॉक्टर अनुपस्थित थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ त्वरित रूप से नोटिस जारी किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को भाजपा से जुड़े कुछ लोग उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे थे पर वहां ओपीडी पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। डॉक्टरों को अनुपस्थित पाकर लोगों ने सिविल सर्जन से इसकी लिखित शिकायत दर्ज की। इसके बाद सिविल सर्जन जब अस्पताल का औचक निरिक्षण करने पहुंचे तब वहां कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। इस मामले को जब और खंगाला गया तब यह बात सामने आई कि 17 डॉक्टर बिना किसी सूचना व अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित थे। इन सभी डॉक्टरों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया साथ ही 02 दिन के अंदर स्पष्टीकरण पत्र भी मांगा गया हैं। अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट न होने पर वेतन कटौती के साथ आगे कार्यवाही की जाएगी।
इन अनुपस्थित डॉक्टरों को मिली नोटिस
अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.नितिन जुनेजा, डॉ.शाहबाज खांडा मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ.आकाश सिंह राणा सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ.यू.के मरकाम सर्जिकल विशेषज्ञ, डॉ निकिता खेस नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. निशांत पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. पुष्पेन्द्र पटेल चिकित्सा अधिकारी, डॉ.हरिश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. सदानंद जांगड़े चिकित्सा अधिकारी, डॉ.योगेश राठौर चिकित्सा अधिकारी, डॉ. वसुन्धरा कश्यप, दंत चिकित्सा अधिकारी, डॉ. आर. एस. सिदार चिकित्सा अधिकारी, डॉ. इकबाल हुसैन चिकित्सा अधिकारी, डॉ. दीपक साहू चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संदीप साहू चिकित्सा अधिकारी, डॉ. आकाश थवाईत, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. प्राची जांगड़े चिकित्सा अधिकारी.