DUBAI. हर कोई अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट यूनीक चाहता है। वह किसी स्पेशल कॉम्बिनेशन के नंबर पाने के लिए आरटीओ को मुंह मांगे पैसे देने के लिए तैयार रहता है। हाल के दिनों में भारत में भी ऐसे कई मामले देखने को मिले जब मनपसंद का रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल करने लिए लोगों ने गाड़ी की कीमत से कई गुना ज्यादा पैसे खर्च करके स्पेशल नंबर हासिल किया है।
बताते चलें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले साल Toyota Fortuner SUV के लिए फैंसी नंबर ‘007’ की चाहत में एक शख्स ने लगभग 34 लाख रुपये खर्च कर दिए। जबकि उस वक्त कार की कीमत 30 लाख रुपये से शुरू होती थी। रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए अकेले एसयूवी के पंजीकरण की लागत उसे एसयूवी से अधिक चुकाई गई थी। मगर, क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट कितने करोड़ में बिकी है।
122 करोड़ में बिकी दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट
अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि दुनिया में गाड़ी का सबसे महंगा नंबर 122.6 करोड़ रुपये में बिका है। दुबई में एक नीलामी के दौरान गाड़ी का नंबर 5.5 करोड़ दिरहम में बिका। लिहाजा, यह मामला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है।
इसके साथ ही खास बात यह है कि इस नीलामी से जुटाए गए 2.7 करोड़ डॉलर रमजान में लोगों को खाना खिलाने के लिए दान दिए जाएंगे. ये पैसा वन बिलियन मील्स नामक एक अभियान के लिए जमा किया गया। इस संस्था की स्थापना दुनियाभर में भुखमरी खत्म करने के लिए हुई है।
दुबई में मोस्ट नोबल नंबर की नीलामी की गई, जिसकी वजह से P7 नंबर पर बोली कुछ तेजी से बढ़ती गई। ये बोली पैनल 7 के व्यक्ति ने लगाई थी जिसके बाद इस नंबर को P7 का नाम दिया गया। हालांकि, इस नंबर के खरीदने वाले शख्स का नाम गुप्त रखा गया है। दरअसल, यह खरीदार की शर्त थी।
बताते चलें कि पी7 से भी महंगा नंबर F1 है जो करीब 137 करोड़ रुपये में बिक चुका है। मगर, उसे नीलाम नहीं किया गया था। लिहाजा, वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गया। उस नंबर को एक एग्जीबीशन नंबर के तौर पर खरीदा गया था।