DURG. दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां के करीब आधे दर्जन वार्ड में पानी की सप्लाई सुगम बनाने बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इससे निगम क्षेत्र के छह वार्डों के लगभग 28 हजार आबादी को पेयजल की परेशानी से मुक्ति मिलेलगी।
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पटरी पार के पांच वार्ड में जलसंकट का सामना करना पड़ता रहा है, जिससे अब निजात मिलने जा रहा है। निगम के वार्ड क्रमांक 17 से लेकर वार्ड 22 तक कुल छह वार्ड की लगभग 28 हजार जनता को जल्द भरपूर पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए शहर के कुछ वार्ड्स की पानी सप्लाई को रोक कर शक्ति नगर पानी टंकी को शुरू करने की दिशा में लीकेज वॉल्व को सुधार कर नई टंकी की लाइन जोड़ने का काम आरंभ किया जा रहा है।
इसके पूर्व पानी टंकी में जल भराव के लिए ओवर हेड टंकी की जांच कर ली गई। अमृत मिशन के निविदा एजेंसी द्वारा इस काम को किया गया। इंटर कनेक्शन पाइप लाइन के काम को देखने दुर्ग के MLA अरुण वोरा स्पॉट पर पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश की जाए कि सभी टंकियों को पूरी तरह से भरा जाए। साथ ही हर घर जल पहुंचाया जाए ताकि आमजन को पानी के लिए भटकना न पड़े। मिली ऐसी शिकायत का शीघ्र ही निराकरण किया जाए। निरीक्षण दौरान मौके पर दुर्ग नगर निगम में जल कार्य प्रभारी संजय कोहले, पार्षद देव नारायण चंद्राकर, निर्मला साहू, अमित देवांगन, एल्डरमैन राजेश शर्मा, हरीश साहू, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।