RAJNANDGAON. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में केसीसी घोटाले में ग्रामीणों ने FIR करने की मांग की है। बीते दिनों मेढा सोसाइटी प्रबंधक द्वारा केसीसी ऋण में लाखों रुपए का घोटाले का खुलासा हुआ था। इसके तुरंत बाद शाखा प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा को बर्खास्त कर दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम खल्लारी, मेढ़ा का हैं। यहां लाखों रुपए की राशि शाखा प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा द्वारा वर्ष 2020-21 में आहरण करने का आरोप लगा था।इसकी जानकारी कृषकों को नहीं थी। लेकिन बाद में जब कृषकों ने सोसायटी से खाद खरीदने और धान बेचने के वक्त जाने से तात्कालिक सोसायटी प्रबंधक द्वारा जानकारी मिलने पर मानों किसानों के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई थी।
उसके बाद कृषकों ने न्याय पाने के लिए कई जगह गुहार लगाई। फिर भी कुछ हाथ ही नहीं लगा। फिर निराश, हताश कृषकों ने चुप बैठ गए। मगर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह मामला को लोगों के सामने समाचार के माध्यम से प्रमुखता से लाया गया।
उसके बाद शासन और प्रशासन हिल उठा और शाखा प्रबंधक को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया। जैसे ही अन्य ग्रामों के पीड़ित किसानों को पता चला फिर प्रभावित किसानो ने देर रात FIR करने की मांग की और जिला सहकारी बैंक समिति के जिला अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में थाना पहुंचे बर्खास्त समिति प्रबंधक के खिलाफ शिकायत कराई। साथ ही FIR पंजीबद्ध करने की मांग करने लगे। साथ ही नवाज खान ने कहा कि हमारी प्रदेश की सरकार किसान हित की सरकार है। किसानों के साथ कही भी गलत या अनैतिक नहीं होगा। कृषकों को उनका पाई-पाई वापस दिलाया जाएगा। साथ ही दोषी शाखा प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन.साहू ने कहा कि पीड़ित कृषकों के द्वारा की गई शिकायत पर तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज की जा रही है। साथ ही प्राथमिक कार्यवाही के बाद आगे की जांच-पड़ताल की जाएगी।