RAIPUR. बेमेतरा जिला के बिरनपुर गांव में हुई हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू को आज सर्व साहू और सर्व हिंदू समाज द्वारा रायपुर के जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता और सदस्य काफी संख्या में शामिल हुए । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ,भाजपा सांसद सुनील सोनी ,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पार्षद मृत्युंजय दुबे, सीमा साहू, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, अमित साहू और RSS के पूर्णेन्दु सक्सेना मौजूद थे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि बिरनपुर की घटना छत्तीसगढ़ के लिए अलार्मिंग है। हमें सचेत रहने की जरूरत है । भुनेश्वर साहू का संघर्ष हमेशा याद रहेगा । सांसद सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा और सामाजिक तानेबाने को तोड़ने का काम चल रहा है । सरकार को अलर्ट रहने की जरूरत है । मृतक के पिता की इच्छा है कि उसके बेटे के हत्यारे को फांसी की सजा मिले । आज की जो स्थिति है वो ठीक है । छत्तीसगढ़ बाहरी अपराधी लोगों की शरणस्थली बन गया है। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी संगठनों और समाज के लोगों ने 2 मिनट मौन रखकर भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद जय स्तंभ चौक पर दीया जलाय।
बीते दिनों बिरनपुर में हिंसक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान दुर्ग संभाग के आयुक्त द्वारा लिया गया है। मृतक के परिजनों ने इस दौरान अपना बयान तो दर्ज कराया ही है, साथ ही उन्होंने हत्या करने वाले सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग भी की है। भुनेश्वर साहू की अस्थियों को विसर्जन करने के बाद आज उसके परिजनों का बयान दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे द्वारा लिया गया। जिसमें परिजनों ने बिरनपुर में हुई अपने बेटे की बर्बरतापूर्ण हत्या की सारी दास्तान दुर्ग संभाग आयुक्त को बताई है। बयान देने के बाद हिसंक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने मीडिया से बात करते हुऐ कहा है, कि मुआवजा और नौकरी उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। उन्हे सिर्फ जल्द से जल्द न्याय चाहिए। उनके बेटे की हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्हे सरकार पर विश्वास है।