DURG. छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गई हैं। नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। खुद को सही और विपक्षी नेताओं को गलत बताने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
इन सब बातों के बीच जनता किस नेता को कर रही है पसंद और किसे नकारने का बना लिया है मन। इसका जवाब गोलमोल न देते हुए, आम जनता तक सीधा सच पहुंचाने के उद्देश्य से तीरंदाज कर रहा है अपने यूट्यूब चैनल tirandaj पर तीरंदाज पोल। इसमें जनता से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह किस नेता को पार्टी का प्रत्याशी बनाना चाहती है।
30 मार्च 2023 को हुए tirandaj_poll में हमारा सवाल था कि 2023 के विधानसभा चुनाव में आप दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से किसे भाजपा प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं ? इसके विकल्प में A. रामशीला साहू, B. प्रीतपाल बेलचंदन, C. प्रभंजय चतुर्वेदी, D. अन्य शामिल थे।
इस पोल का नतीजा 01 अप्रैल 2023 को सामने आया. इस के अनुसार प्रीतपाल बेलचंदन भाजपा से विधायक प्रत्याशी के रूप में जनता की पहली पसंद रहे.
इस पोल के नतीजे में कूल 2000 लोगों ने वोट किया है जिसके आधार पर
रामशीला साहू – 20%
प्रीतपाल बेलचंदन – 58%
प्रभंजय चतुर्वेदी – 07%
अन्य – 11%
देखें नतीजे
तीरंदाज पोल के नतीजे से ये स्पष्ट हो गया है कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में जनता भाजपा प्रत्याशी के रूप में कोई नया चेहरा देखना चाहती है. तीरंदाज पोल में प्रीतपाल बेलचंदन विधायक प्रत्याशी के रूप में जनता की पहली पसंद बनकर सामने आये हैं. तो वहीँ पूर्व मंत्री रामशीला साहू को मात्र 20% वोट मिले हैं. तो वहीँ भिलाई के जाने-माने भजन गायक को मात्र 07 प्रतिशत वोट दिया है