SAKTI. भारतरत्न राजीव गांधी की परिकल्पना पर आधारित सर्वसुविधायुक्त जवाहर नवोदय विद्यालय आज देश के हर राज्य में स्थापित हैं। इस विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। पोरथा स्कूल के शिक्षकों एवं ग्रामीण युवा संघ भुरसीडीह के तत्वावधान में परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु प्रत्येक रविवार को प्रवेश जांच परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं।
आयोजित की गई यह जांच परीक्षा एक महत्वपूर्ण और सारानीय कदम हैं। इस जांच परीक्षा के लिए हर सप्ताह दूरदराज से सैकड़ो प्रतिभागी आते हैं। शामिल परिक्षार्थियों के प्रोत्साहन के लिए इनाम व जलपान की व्यवस्था भी की जाती हैं। वहीं, 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले प्रतिभागियों को ग्रामीण युवा संघ और स्कूल शिक्षकों द्वारा इनाम दिया जाता हैं। सक्ति जनपद पंचायत के अध्यक्ष राजेश राठौर ने प्रवेश जांच परीक्षा के समापन पर पोरथा स्कूल के प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया व जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक प्रतिभगियों को शुभकामनाएं दी।
जवाहर विद्यालय प्रवेश जांच परीक्षा में कुल 80 विद्यार्थी शामील हुए। जिसमें बालक वर्ग से कृतिक कर्ष, लक्की साहू, नोयंक देवांगन और शाम्भवी राठौर, भूमि सिंह, सोनल मानिकपुरी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही बालक, बालिका दोनो वर्ग से सरवोच्च अंक लाने वाले और आज शामिल प्रतयेक प्रतिभागी को जनपद अध्यक्ष द्वारा इनाम दिया गया। परीक्षा के आयोजन में पोरथा स्कूल के छबि राठौर, रामदयाल कर्ष, रामेश्वर राठौर, अमरदास मानिकपुरी एवं ग्रामीण युवा संघ के अध्यक्ष जय नारायण राज, संतोष राठौर, पुष्पेंद्र पटेल, परसन राठौर उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जनपद अध्यक्ष द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम तीन बालक और प्रथम तीन बालिका को शील्ड और इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया । परीक्षा में शामिल प्रत्येक प्रतिभागी को प्रोत्साहन स्वरूप कॉपी और पेन भी प्रदान किया गया। इस समापन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ उनके पालक भी शामिल हुए । पालकों ने परीक्षा के आयोजनकर्ता, ग्रामीण युवा संघ भुरसीडीह और जनपद अध्यक्ष सक्ति के इस प्रयास को सराहा और खूब प्रशंशा की।