SAKTI. सक्ति जिले में बच्चों को प्रतिभा को बाहर निकालने व मनोरंजन के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश में सभी विकास खण्डों में 01 मई से 21 मई तक आयु 05 वर्ष से 17 वर्ष तक बालक/ बालिका वर्ग का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस विषय में कलेक्टर का कहना हैं कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को मनोरंजन के साथ उनकी छुट्टियों को आनंदमयी बनाने व उनके अंदर के बाल कलाकार को एक नए आयाम देने का प्रयास किया जाएगा इससे वे भविष्य में इसे याद रख पाएंगे और बहुत कुछ सीख पाएंगे। हर विद्यालय में समर कैंप जरूर लगना चाहिए इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता हैं साथ ही विद्यार्थियों का समग्र विकास होता हैं। इस कैंप में विद्यार्थियों को ड्राइंग एवं पेंटिंग, योगा, एथलेटिक्स, तैराकी, स्केटिंग, बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए पंजीयन कल से शुरू हो जाएगा।