RAIPUR. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूथ फेस्टिवल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर के छात्रों ने कार्यक्रम के विभिन्न संवर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इन्हें मिला प्रथम स्थान
वहीं दूसरी ओर ग्रुप सॉन्ग में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर के छात्र शिवांश, मनीष रंगारी, सिविल इंजीनियरिंग के धवल साहू, कंप्यूटर साइंस के अंकित टिग्गा एवं खुशी राज सक्सेना ने अपनी शानदार प्रस्तुति से प्रथम स्थान पर प्राप्त किया है।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा कल्याणी पाण्डेय ने एकल शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान पाकर पुरस्कारों की श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ दी है। अथर्व काले ने ग्वाद्य यंत्रों संगीत पर प्रथम स्थान ग्रहण किया है साथ ही अंकित एवं मनीष रंगारी ने भी इसमें पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि छात्रों की यह पूरी मेहनत संगीत प्रशिक्षक देवर्शी पिल्लई के निर्देशन में पूरी की गई है। इस अवसर पर SSIPMT के निशांत त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ आलोक जैन ने शिक्षकों एवं छात्रों के इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।