BHILAI. भिलाई के सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारा कराया जाता है. इस बार भंडारा बनाने के लिए बनाए जा रहे डोम शेड को लेकर हिन्दू संगठनों और बीएसपी के बीच विवाद खड़ा हो गया है.
हिन्दू संगठन हनुमान भक्तों की सुविधा के लिए डोम शेड का निर्माण कराना चाहते हैं तो वहीं बीएसपी का कहना है कि जिस पर निर्माण किया जा रहा है, वह किसी और कार्य के लिए आरक्षित है. इसी बात को लेकर बीएसपी और हिन्दू संगठनों के बीच तनातनी हो रही है.
बता दें पिछले दिनों जब डोम शेड का निर्माण कराया जा रहा था तो बीएसपी के कर्मचारी उसे रोकने को दल-बल के साथ पहुंचे, उसी दौरान हनुमान भक्तों और बीएसपी के अफसरों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
इसके बाद कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि मंदिर में कोई ट्रस्ट नहीं है. मंदिर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे ज्यादा भक्तों द्वारा चढ़ावा चढ़ाये जाने वाला मंदिर है. यहां चढ़ने वाले चढ़ावा को कुछ लोगों द्वारा निजी खर्च के लिए उपयोग किया जा रहा है और अब इस पर राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की नजर पड़ चुकी है.
इस आरोप के बाद सोशल मीडिया में एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसमें मंदिर में लगा एक पोस्टर साफ़ देखा जा सकता है. इस पोस्टर में मंदिर के ट्रस्ट के बारे में जानकारी दी गई है. पोस्टर में बताया गया है कि मंदिर किसने बनवाया और कब ट्रस्ट का निर्माण किया गया है. और वर्तमान में उस ट्रस्ट का अभी कौन अध्यक्ष है. इस पोस्ट के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सवाल उठ रहा है कि यदि मंदिर में ट्रस्ट का गठन किया ही नही गया है तो पोस्टर में दिख रहे डॉ. भूधर चंद्राकर कौन हैं जिन्हें ट्रस्ट का वर्तमान अध्यक्ष बताया जा रहा है और 13 अक्टूबर 1971 को किस न्यास का मंदिर में विधिवत गठन किया गया था.