RAIPUR. आज राष्ट्रीय स्वयं संघ (RSS) द्वारा धर्मांतरण के खिलाफ रायपुर में 03 बजे सभा का आयोजन किया गया है। दरअसल आज संघ ईसाई या इस्लाम धर्म कबूल चुके आदिवासियों को एसटी कैटेगरी से बाहर करने के लिए डिलिस्टिंग आंदोलन करने जा रहा है। जनजाति सुरक्षा मंच की अगुवाई में हो रहे इस आंदोलन और महारैली में प्रदेश भर से आए जनजाति समाज के लोग शामिल होंगे। यह रैली राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने होगा। सभा के दौरान भरी मात्रा में लोगो की भीड़ सड़क पर रहेगी। इसे देखते हुए प्रशासन ने सभा के दौरान दोपहर 03 से शाम 05 बजे तक रोड बंद रखने का निर्णय लिया है।
03 से शाम 05 बजे तक रोड बंद
जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने दोपहर 03 बजे से सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दोपहर 03 से शाम 05 बजे तक रोड बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं एयरपोर्ट जाने वालों के लिए वीआईपी तिराहा से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। रैली के दौरान एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे, डूमरतराई, देवपुरी, सेरीखेड़ी और जोरा से धरमपुरा होकर जा सकेंगे। पुलिस की ओर से इस बारे में अपील भी जारी कर दी गई है कि दोपहर 03 से शाम 06 बजे तक एयरपोर्ट जाने या नवा रायपुर जाने के लिए परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल करें।
एयरपोर्ट जाने के लिए इन रास्तों का करें उपयोग
इस दौरान अगर किसी को एयरपोर्ट जाना है तो वह तेलीबांधा की ओर से जाने वाले जोरा धरमपुरा से जा सकता है। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे से भी सीधे एयरपोर्ट के पास पहुंचा जा सकते हैं। वहीं भिलाई से आने वाले देवपुरी से डूमतराई होते हुए एयरपोर्ट जा पाएंगे। जब की रायपुर से सीधे नवा रायपुर पहुंचकर वहां से भी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।