DURG. दुर्ग में किराएदारी में रहने वालों के सुनहरा मौका है। ऐसे लोग पोटिया कला, गणपति विहार व सरस्वती नगर के मोर मकान मोर आस आवासो का आबंटन जल्द शुरू हो रहा है, जिसके तहत आवास पा सकते है। इसके लिए पात्र लोगों को शुल्क जमा कर आवास प्राप्त कर सकते है। दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर ने तीन महीने के अंदर पोटिया कला गणपति विहार व सरस्वती नगर के आवासों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। कमिश्नर ने कहा कि मोर जमीन मोर मकान बीएलसी घटक योजनांतर्गत 30 अप्रैल के बाद कोई भी नवीन आवास की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
दुर्ग निगम क्षेत्रांतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की संवेदनशील योजना मोर मकान मोर आस इस योजना के तहत दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सालों से किराएदारों के तौर पर रहने वाले परिवारों को करीब साढे तीन लाख रुपए में 10.00 लाख बाजार मूल्य के लागत वाले बेहतर लोकेशन पर सर्व सुविधा युक्त, स्वच्छ वातावरण में आवास प्रदान करने के लिए इस महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसको लेकर कमिश्नर लोकेश चंद्राकर ने बैठक लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मोर मकान मोर आस किराएदार श्रेणी के पोटिया कला गणपति विहार व सरस्वती नगर के आवासों को 03 महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए है। शेष बचे कामों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि किराएदारों के लिए यह शानदार मौका है।
PM आवास कार्यालय डाटा सेंटर में जाकर सौ रुपए भुगतान कर आवेदन प्राप्त कर अपना खुद का आशियाना पा सकते है। उन्होंने कहा आवेदक आबंटन के लिए आवास कार्यालय पहुंचकर अपना शुल्क शीघ्र ही पटाए। आवास ऋण की सुविधा के लिए डाटा सेंटर में संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, राजेश पाण्डेय, जितेंद्र समैया, आशुतोष ताम्रकार, प्रीतेश वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।