TIRANDAJ DESK. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायबरेली में 91 पदों पर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायबरेली की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.aiimsrbl.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा कुल 91 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भरे हुए फॉर्म और अन्य डॉक्यूमेंट्स को भेजने की अंतिम तारीख 5 मई 2023 तय है। आवेदन से पहले उम्मीदवार साइट पर दी गई योग्यता, चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी और अन्य विवरण जरूर पढ़ लें . उम्मीदवारों के लिए निर्धारित पदों की संख्या
कुल 91 पदों में प्रोफेसर के 28, अतिरिक्त प्राध्यापक के 21, सह – प्राध्यापक के 15, और असिस्टेंट प्रोफेसर के 27 पद शामिल हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
M.Ch./DM/ पोस्ट-ग्रेजुएट योग्यता (MD/MS)/ मास्टर डिग्री/ डॉक्टरेट डिग्री धारक आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए संबंधित क्षेत्रों में 0 से 14 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
आयु सीमा
प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 58 वर्ष तय की गई है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 50 वर्ष तय है।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
चयन समिति उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगी। इसके बाद उनके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जायेगा। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर एम्स, रायबरेली लिखित परीक्षा का आयोजन कर सकता है।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 101500 रुपये और अधिकतम 220400 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स, रायबरेली की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.aiimsrbl.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।