RAIPUR. डीलिस्टिंग की मांग को लेकर आज जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा रायपुर में एक विशाल रैली निकाली गई और आम सभा का आयोजन किया गया । इसमें प्रदेशभर से अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा कि डीलिस्टिंग की मांग को लेकर जनजाति समुदाय की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी वे इसको लेकर दिल्ली भी जाएंगे।
वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक गणेश राम भगत ने कहा कि जो आदिवासी परंपरा और संस्कृति को मानता है जो रूढ़िवादी है जनजाति वही है। जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा ये आंदोलन कई सालों से ब्लॉक स्तर जिला स्तर पर चल रहा है । आने वाले दिनों में राजधानी में 2 लाख लोगों के साथ डीलिस्टिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा । जब तक डी लिस्टिंग नहीं होगा तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। दिल्ली भी जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आदिवासी ही हिंदू और हिंदू ही आदिवासी है हमको बांटने में लगे लोग सफल नहीं होंगे। इस मौके पर जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक भोजराज नाग ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी संस्कृति और परंपरा की रक्षा की लड़ाई लड़ रहा है। प्रदेश धर्मांतरण की आग में जल रहा है। आदिवासी समाज से पीड़ित है और उसी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए आज यहां रैली और सभा का आयोजन किया गया, जो हमारे भगवान, संस्कृति और परंपरा को में नहीं मानता उन्हे जनजाति वर्ग की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलना चाहिए। हम इस मुद्दे पर दिल्ली के जंतर मंतर धरना देंगे।
वनवासी कल्याण आश्रम के राम चंद्र खराड़ी ने कहा कि जो राजनीति पार्टियां जनजाति समाज के लोगों को वोट बैंक मानते थे अब उन्हें जाग जाना चाहिए। सभी वर्ग और समाज के लोगों को धर्म छोड़ने वालों को आरक्षण लाभ नहीं देने निर्णय हुआ लेकिन जनजाति वर्ग में लागू नहीं हुआ हम उसी की लड़ाई लड़ रहे है। केंद्र सरकार के जनजाति वर्ग के लिए किए कार्यों की जानकारी देते हुए उनकी तारीफ की।
उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसके पहले ही बिल पास हो जाएगा और नहीं हुआ तो दिल्ली वाले सावधान रहे। डी लिस्टिंग की मांग को लेकर आयोजित सभा में इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद नंदकुमार साय, मंच के प्रांत संयोजक रोशन सिंह, जनजाति के मंच के सभी जिलों के प्रमुख, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप, अमर अग्रवाल एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम सहित अनुसूचित जनजाति वर्ग के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से आए जनजाति समुदाय के लोगों ने परंपरागत नृत्य पेश किया।