RAIPUR. रायपुर नागरिक समाज ने बेमेतरा में हुई हिंसक घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। समुदायों के बीच के झगड़े या विवाद को साम्प्रदायिक रूप-रंग देकर हिंसा के लिए उकसाने को शर्मनाक बताया तथा इसकी घोर निंदा की गई। बैठक में समाज ने भाजपा, आरएसएस, विहिप और बजगरंग दल जैसे संगठनों पर प्रदेश का माहौल करने का आरोप लगाया। नागरिकों से इस माहौल के खिलाफ साम्प्रदायिकता के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करने की अपील भी की हैं।बैठक के दौरान अनेक संगठनों और विचारधाराओं से जुड़े लोगों ने अलग- अलग पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
प्रदेश के सभी जिलों से रायपुर नागरिक समाज संपर्क स्थापित कर वहां जल्द नागरिक समाज की फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाएगा। जहां भी इस तरह की घटना होने की आशंका हो नागरिक समाज के लोग गांधीवादी , समतावादी लोगों को लेकर मौके पर पहुंचेंगे और शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने की अपील करेंगे। तथा पुलिस प्रशासन से भी समाज ने साम्पदायिक तनाव फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की अपील की है।
14 अप्रैल को बेमेतरा में हुए साम्पदायिक दंगे के खिलाफ रायपुर नागरिक समाज द्वारा अंबेडकर चौक से भगत सिंह चौक तक शांति मार्च निकाला जाएगा । डॉ राकेश गुप्ता ने और संचालन विनयशील ने इस बैठक की अध्यक्षता की। धर्मराज महापात्रा, मनमोहन अग्रवाल, सुभाष बजाज, उमा प्रकाश ओझा, अधीर भगवानानी, नितिन सिन्हा, डॉ विप्लब् बंदोपाध्याय, पीसी रथ, बालकृष्ण अय्य्यर, आर के तिवारी, शाहबुद्दीन अंसारी, रिजवान अंसारी, आवेश तिवारी, मिन्हाज असद ईश्वर सिंह दोस्त, हरदीप जुनेजा, पलाश सुरजन, राजेश अवस्थी और राजकुमार सोनी भी इस बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे।