SAKTI. आर.एम.ए संग सक्ती द्वारा वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम किया गया। इसमें बाहर से आए मुख्य अतिथयों ने RMA के समस्त डॉक्टर्स को उनके कार्यों के प्रति सचेत रहने और डॉक्टरों को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया और हर काम में आगे रहने की सलाह भी दी। इस वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, विशिष्ट अतिथि IAS कलेक्टर नूपुर राशि, विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ.सूरज सिंह राठौर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना तिवारी व अन्य शामिल हुए।
यहां बतौर मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने आरएमए डॉक्टर्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी आरएमए डॉक्टरों को इस महत्वपूर्ण कार्यो का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। यहां पहुंची सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने डॉक्टरों को मोटिवेशनल स्पीच देकर सभी का मनोबल बढ़ाया और कहा कि समर्पण, सेवा का भाव होना चाहिए।

विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ. सूरत सिंह राठौर ने समस्त आरएमए के कार्यों की प्रशंसा की। आगे कहा कि 2008 में आरएमए के पदस्थापना के दो वर्ष बाद के आंकड़े बताते है कि आरएमए के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियां हासिल करना काफी उल्लेखनीय है। कार्यक्रम के अंत में आरएमए संघ जिला सक्ती के अध्यक्ष कमल किशोर कौशिक एवं सचिव धनेश कुमार साहू ने अतिथियों को मोमेंटो भेंट किया। कार्यक्रम में सभी आरएमए जिला सक्ती उपस्थित रहे।



































