DURG. प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए दुर्ग में तीन सौ 48 जगह श्रवण की व्यवस्था की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वार 30 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारी की जा रही है। दुर्ग बीजेपी द्वारा 13 मंडलों में तीन सौ 48 जगहों पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्थाएं करा रहे है।
यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड है। इसलिए इसे 100 की संख्या में सुनने का निर्देश केंद्र और प्रदेश स्तर से मिला है। इस बारे में कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में बैठक ली गई। दुर्ग BJP के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक और मन की बात के जिला संयोजक अजय तिवारी विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में जिले के 13 मंडलों में प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई है।
इसमें गंजपारा सदर मंडल में शिव चंद्राकर, चंडी-शीतला मंडल में संतोष सोनी, कसारिडीह-बोरसी मंडल में डॉ.अनिल साहू, सिकोला भाठा-पाटरीपार मंडल में अनूप गटागट, अंजोरा मंडल में सुरेंद्र बजाज, उत्तर मंडल दिनेश मारोटी, जेवरा-सिरसा मंडल में राकेश यादव, अहिवारा मंडल में विनायक नातू, मध्य पाटन मंडल में विनायक ताम्रकार, उत्तर पाटन मंडल में रूपनारायण शर्मा, दक्षिण पाटन मंडल में साजन जोसफ, धमधा मंडल में पवन शर्मा, बोरी मंडल में मनोज शर्मा को जिम्मेदारी सौपी गई है।
साथ ही तीन सौ 48 जगहों पर जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। इसमें प्रमुख रूप से रायपुर नाका में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, लोकसभा सांसद विजय बघेल, जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, प्रीतपाल बेलचंदन, अजय तिवारी, ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, नटवर ताम्रकार, संतोष सोनी, साजन जोसेफ, सुरेंद्र बजाज, रोहित साहू, शिव चंद्राकर, अलका बाघमार, अनीता बंजारे, दिनेश देवांगन, नीलेश अग्रवाल, राजेंद्र पाध्ये, फत्ते वर्मा, सुनील अग्रवाल, विजय ताम्रकार, रजनीश श्रीवास्तव व अन्य को बतौर अतिथि भेजा जाएगा ताकि पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड जन-जन तक पहुंच पाए।