BIJAPUR. बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में ग्राम सावनार के पहाड़ में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। पुलिस बल की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की पी.एल.जी.ए. कंपनी नंबर 2 के कमांडर वेल्ला व उसकी टीम की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद थाना गंगालूर के ग्राम पालनार, सावनार, कोरचोली की ओर रवाना हुई थी। इसी दौरान डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर नक्सलियों द्वारा जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग की गई।
पुलिस बल द्वारा भी फायरिंग का जवाब दिया गया।इसके बाद नक्सली जंगल पहाड़ का आड़ लेकर मौके से भाग गए। फायरिंग रुकने पर पुलिस बल द्वारा सर्चिंग की गई जिस पर नक्सलियों के फायरिंग करने वाली जगह से माओवादी वर्दी, पिट्ठू एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है।
यह मुठभेड़ करीबन आधा घंटा तक चली। साथ ही वहां पर मिले खून के धब्बे से पीएलजीए कंपनी नंबर 2 के 2 से 3 नक्सली मुठभेड़ में घायल होने की संभावना जताई जा रही हैं। इस मुठभेड़ के बाद गंगालूर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।