BIJAPUR. बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के क़ाफिले पर 18 अप्रैल को नक्सली हमला हुआ था जिसको लेकर नक्सलियों ने एक प्रेसनोट जारी किया हैं। पश्चिम बस्तर के डिवीजनल कमेटी प्रवक्ता मोहन के द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट में नक्सलियों ने लिखा कि टीसीओसी के तहत यह कार्रवाई की गई जिसमें किसी राजनेता को टारगेट करना उनका उद्देश्य नहीं था।
इसके साथ ही नक्सलियों ने नोटिस में दंडकारण्य क्षेत्र में बीते दिनों घटित पुलिसिया कार्रवाई में हुए क्षति का जिक्र भी किया है। नक्सली प्रवक्ता मोहन ने प्रेसनोट में राज्य की कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर संसाधनों की लूट, निजीकरण, भूमंडलीकरण, कार्पोरेटीकरण और सैन्यकरण का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है।बता दें 18 अप्रैल को बीजापुर से एक खबर सामने आई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। नक्सलियों ने विधायक के काफिले में शामिल गाड़ियों पर गोलीबारी की, यहां घटना बीजापुर जिले के पद्देड़ा गांव के पास हुई। इस हमले में किसी को भी क्षति नहीं पहुंची हैं व सभी लोग सुरक्षित हैं, किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं हुआ । लेकिन हमले की जानकारी मिलते ही आसपास दहशत फैल गई थी। घटना के कुछ समय बाद विधायक अपने अन्य साथियों के साथ घर सुरक्षित पहुंच गए। इस पूरी घटना ने विधायक की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठा दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे। यहां एक साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलती वाहनों पर फायरिंग की। नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग में एक वाहन में गोलियां लगी जिससे वह पंचर हो गई थी। जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप उसी गाडी में बैठीं हुई थीं। इस घटना में फिलहाल सभी सुरक्षित बताए गए हैं।