BIJAPUR. बीजापुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में यहां के स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है। नक्सलियों ने विधायक की काफिले में शामिल गाड़ियों पर गोलीबारी की है। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पद्देड़ा गांव के पास की ये घटना बताई जा रही है। हालांकि हमले में सभी लोग सुरक्षित बताए जा रही हैं, सभी लोग बाल बाल बचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक अपने घर सुरक्षित पहुंच गए हैं। उनके साथ कई लोग मौजूद थे। इस घटना के बाद से विधायक के परिवार वाले दहशत में हैं। विधायक की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं। बताया जा रहा है कि, जिस वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं, उस वाहन में गोलियां लगी हैं। हालांकि सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
इसी बीच जगदलपुर से बस्तर आईजी सुंदरराज पी का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमले की जानकारी जुटाई जा रही है, मौके पर पुलिस पार्टी रवाना की गई है। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे। यहां आज साप्ताहिक हाट बाजार में सभी ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलती वाहनों पर फायरिंग की। हालांकि, सभी वाहनें वहां से सुरक्षित निकल गई हैं।
इसके पहले भी छत्तीसगढ़ के में चुनावी सरगर्मी के बीच एक बार पहले भी इस तरह से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी। जब आईईडी की चपेट में आने से दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई और सुरक्षा में तैनात 4 जवान की मौत हो गई थी। नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की गाड़ी को निशाना बनाया था। यह आईईडी ब्लास्ट कुआकोंडा के श्यामगिरी के पास हुआ था।
नारायणपुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, आइईडी बरामद
दूसरी ओर, नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक आइईडी (प्म्क्) बरामद करने के बाद सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया। पुलिस ने कहा कि नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना अंतर्गत ग्राम राजपुर के जंगल में जवानों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) बरामद किया है, जिसके बाद बड़ा हादसा टल गया है।