JANJGIR CHAMPA. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक अजीबोगरीब शादी समारोह की जमकर चर्चा हो रही है। यहां एक अनोखी शादी शहरवासियों के लिए हॉट टॉपिक बना हुआ है। यहां दुल्हन की तबीयत खराब होने पर दूल्हा बारात लेकर खुद हॉस्पिटल पहुंच गया। दूल्हे के साथ बाकायदा बाराती और तमाम परंपराओं, रीति-रिवाजों को पूरा करने पंडित के साथ ही तमाम रिश्तेदार भी मौजूद रहे। दरअसल शादी के लिए फिक्स की गई डेट से कुछ दिन पहले दुल्हन की तबीयत खराब हो गई, जिसे शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी आंत में परेशानी होने के कारण उसे वहां एडमिट कर ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया। लेकिन, दो दिन बाद शादी की डेट तक युवती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं हो पाई तो दूल्हा खुद ही बारात लेकर हॉस्पिटल पहुंच गया और हॉस्पिटल में ही शादी संपन्न हुई।
फिल्मी अंदाज में हुई इस शादी की चर्चा पूरे शहर सहित प्रदेश में हो रही है। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया साइट्स पर जमकर वायरल हो रही है।
वहीं हॉस्पिटल में पेशेंट की शादी धूमधाम से की गई। सबसे खास बात यह रही कि अन्य पेशेंट्स से लेकर नर्सिंग स्टाफ घराती और बाराती बनकर पूरे शादी का लुत्फ उठाए है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 20 अप्रैल को होनी थी, लेकिन उसी बीच जांजगीर-चाम्पा के बैजलपुर की रहने वाली रश्मि महंत की तबीयत खराब हो गई, जिसकी शादी सक्ती जिले के परसाडीह गांव के रहने वाले राज उर्फ बंटी दास से तय हुई थी।
यह एक अनोखी शादी देखने को मिली है, जिसकी बहुत चर्चा हो रही है। इस शादी में दूल्हा परिवार जनों और स्वजनों के साथ शादी करने हॉस्पिटल पहुंच गया। शादी में हॉस्पिटल स्टाफ का भी उत्साह देखते ही बन रहा था यह शादी पूरी तरह से हिन्दू रीति-रिवाज से हॉस्पिटल में संपन्न हुआ, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।