JAGDALPUR. रेललाइन की सुविधाओं को लेकर बस्तर में महाबंद का ऐलान किया गया हैं। यहां के स्थानीय लोगों ने कई सालों से रेलवे सुधाओं को लेकर सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी थी लेकिन इसके तहत अब तक यहां कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया हैं। 8 मई तक यदि रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार ने किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया तो 9 मई को बस्तर संभाग के लोगों ने महाबंद का एलान किया हैं। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी इस महबंद के लिए अपना समर्थन जताया हैं। इसके साथ ही आंदोलन के लिए सभी संघ-संगठनों व समाजों की बैठक ली जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को बस्तर रेल आंदोलन समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें अंतागढ़ से जगदलपुर रेललाइन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान बंद को सफल बनाने और आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की रणनीति व रूपरेखा तय की गई। इसके साथ ही बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों के संघ-संगठनों से भी बंद को सफल बनाने आग्रह किया जाएगा जिससे यह मांग जल्दी पूरी हो सके। हाट-बाजारों में रेल सुविधाओं के विस्तार और बस्तर के प्रति रेल मंत्रालय के रूखेपन व नजरंदाजगी सहित बंद से जुड़े मुद्दे को विस्तार से प्रसारित कर आम लोगों को आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा वहीं आंदोलन के महत्व को समझाया जाएगा।
निर्णय न होने पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी
खबरों के मुताबिक पिछले दो सालों से रेल आंदोलन समिति दल्ली राजहरा-जगदलपुर रेललाइन निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले भी अंतागढ़ से जगदलपुर तक पैदल चलकर रेल मंत्रालय का ध्यान आकर्षित किया जा चुका है, इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया। इतना सब होने के बाद आखिर लोगों को बंद का आह्वान करना पड़ा। साथ ही बंद के बावजूद पहल नही होने पर रेल रोको आंदोलन करने की चेतवानी भी दी गई हैं।