DURG. दुर्ग में हितग्राहियों को शॉप अलॉट किया जाएगा। इसके लिए प्रोसेस किया जा रहा है। यहां जिन पात्र हितग्राहियों को शॉप अलॉट होना है उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। दुकानों के आबंटन के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें लॉटरी सिस्टम से आबंटित किया जाएगा।
दुर्ग नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्थित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत निर्मित LIC ऑफिस के सामने स्थित रिक्त दुकान क्रमांक 05 के लिए 29 हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। इसका जिला शहरी विकास अभिकरण से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि इस शॉप के लिए लॉटरी द्वारा आबंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। खाली दुकान की लॉटरी नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर के कक्ष में 20 अप्रैल गुरुवार को संध्या चार बजे किया जाएगा।
दुर्ग नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए दुर्ग नगर निगम प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। साथ ही पात्र हितग्राहियों को पूरी तरह से डॉक्यूमेंटेशन के साथ ही जरूरी नियमों का पालन करने की बात कही गई है। साथ ही नियत तिथि और निर्धारित समय पर लॉटरी के बाद उक्त शॉप का आबंटन किया जाएगा। इसके बाद ही शॉप अलॉटमेंट की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।