JAGDALPUR. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकती है। गौरतलब है की वह बस्तर में आयोजित महिला सम्मेलन के कार्यकर्म में शामिल होगी। वहीं अनियमित कर्मचारियो द्वारा बस्तर जिले के कलेक्टर से मांग की गई है कि जब प्रियंका गांधी बस्तर आये तो उन्हें कार्यकर्म स्थल से 02 किलोमीटर दूर तक गोबर से लीपने की अनुमति दे, साथ ही वह भेट स्वरूप उन्हें गोबर के छेना की माला देने की अनुमति प्रदान करें।
अनियमित कर्मचारी संघ प्रियंका गाँधी से निवेदन करना चाहते हैं कि उनके द्वारा की गई जनघोषणा पत्र – 2018 के बिन्दु क्रमांक 11 में लिखा था कि वह सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे एवं किसी की भी छटनी नहीं करने का वादा किया गया था। लेकिन 04 साल 03 महीने बीत जाने के बाद भी प्रदेश के लाखो अनियमित कर्मचारियों को किया हुआ वादा आज भी अधूरा है ।
इसलिए दे रहे गोबर के छेने की माला
भारत देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां “गोधन न्याय योजना” संचालित हैं और प्रदेश के लाखो व्यक्ति गोबर बेचकर लाखो रूपये की आमदानी प्राप्त कर चुके हैं। प्रदेश के लोग गोबर बेचकर अपने बच्चो की शादी किये हैं, गोबर बेचकर स्कूटी खरीदे हैं, कोई साइकिल खरीदे हैं और जब भी कोई शुभकार्य किया जाता है तो प्रदेश के लोग अपने आंगन की लिपाई भी गोबर से ही करते हैं, अब तो गोबर से पेंट भी बनाया जा रहा है और सभी शासकीय भवनों को गोबर से पोताई कराया जा रहा हैं।
इसलिए महासंघ ने निर्णय लिया है कि प्रियंका गांधी जब बस्तर पहुंचेगी तब उनके स्वागत में कार्यक्रम स्थल से 02 किलोमीटर की दूरी तक गोबर से सड़क की लिपाई एवं भेंट स्वरूप गोबर से बने छेना से माला तैयार कर माला पहनाएंगे।